Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिम्मेदारी कितनी है बस इतनी उम्र मे, तुम्हें क्या

जिम्मेदारी कितनी है बस इतनी उम्र मे, तुम्हें क्या बताए
हम भी नहीं जानते हम कैसे मुस्कुराते है, तुम्हें क्या बताए

मेरे हालात से मजा लेने वालो को खुदा और जिंदगी दे
हम अपने दर्द में भी कैसे गुनगुनाते है, तुम्हें क्या बताए

बहुत जरूरी है मेरे यार रंज ओ गम का होना कहानी में
मुझे कितने अच्छे लगते है ये सितम, तुम्हें क्या बताए

इश्क़ तो कर ले "अश्क " हम भी किसी लैला से यहाँ
पर कितना मुश्किल है निभाना सनम, तुम्हें क्या बताए क्या बताए क्या बताए बाजी वफ़ा की राह में हम ने किस किस को पुकारा
ये कहानी फिर सही... हमको किसके गम ने मारा ये कहानी फिर सही 😊

#hindipoetry #nazm #brokenheart #zindagikasafar #yqdidi #aawargi #hindiquotes #yqhindi
जिम्मेदारी कितनी है बस इतनी उम्र मे, तुम्हें क्या बताए
हम भी नहीं जानते हम कैसे मुस्कुराते है, तुम्हें क्या बताए

मेरे हालात से मजा लेने वालो को खुदा और जिंदगी दे
हम अपने दर्द में भी कैसे गुनगुनाते है, तुम्हें क्या बताए

बहुत जरूरी है मेरे यार रंज ओ गम का होना कहानी में
मुझे कितने अच्छे लगते है ये सितम, तुम्हें क्या बताए

इश्क़ तो कर ले "अश्क " हम भी किसी लैला से यहाँ
पर कितना मुश्किल है निभाना सनम, तुम्हें क्या बताए क्या बताए क्या बताए बाजी वफ़ा की राह में हम ने किस किस को पुकारा
ये कहानी फिर सही... हमको किसके गम ने मारा ये कहानी फिर सही 😊

#hindipoetry #nazm #brokenheart #zindagikasafar #yqdidi #aawargi #hindiquotes #yqhindi
nojotouser1977947246

shashank jha

Bronze Star
New Creator