Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुरानी यादें आज फिर से ताज़ा हो गई जिसे चाहा जान स

पुरानी यादें आज फिर से  ताज़ा हो गई
जिसे चाहा जान से ज़्यादा
वो किसी और कि मेहबूब हो गई ।।

 दिल की बात दिल में रही
लिखा जो ख़त ,
वो क़ैद किताबें में रही ।।

उल्फ़त-ए-इश्क़ का यह दस्तूर भी अजब हैं
सुना है इश्क़ में बना ताज़महल है,
और इश्क़ में ही तुत्ता शीशमहलहैं

अब यह कहानी भी अज़हर पुरानी हो गई
किताबों में क़ैद फ़िर एक और प्रेम कहानी हो गई
दिल की बात दिल मे रही 
और वो जानकर भी सब अनजानी हो गई #loversdiary #prempatar #loveletter #dilkibaat
पुरानी यादें आज फिर से  ताज़ा हो गई
जिसे चाहा जान से ज़्यादा
वो किसी और कि मेहबूब हो गई ।।

 दिल की बात दिल में रही
लिखा जो ख़त ,
वो क़ैद किताबें में रही ।।

उल्फ़त-ए-इश्क़ का यह दस्तूर भी अजब हैं
सुना है इश्क़ में बना ताज़महल है,
और इश्क़ में ही तुत्ता शीशमहलहैं

अब यह कहानी भी अज़हर पुरानी हो गई
किताबों में क़ैद फ़िर एक और प्रेम कहानी हो गई
दिल की बात दिल मे रही 
और वो जानकर भी सब अनजानी हो गई #loversdiary #prempatar #loveletter #dilkibaat