भुला दिया है या भूल गए बड़ी उलझ में वो मुझे छोड़ गए नींद आती नहीं अब रातों में रातें कटती हैं करवटों में आदत जो हो गई है उनसे मिलने की ख्वाबों मे जाने रातें कितनी बिन उनके बिता दी नींद आंखों से जुदा की अब तो डर लगता है तन्हा होने का कहीं खो ना दे सुकून उनकी यादों का ©Ankur Mishra #भुला_दिया #Hopeless