चाहता है हर कोई तुझे, तो उनमें एक आशिक मैं भी हूं, हर कोई बदलना चाहता है तुझे, तो उनमें एक पागल मैं भी हूं, तुम हो अगर किसी की तो उसने कोनसा, तुम्हें अपनी प्रियतम की रखा है, अगर नहीं हो तो कौन-सा, तुम्हें पाने के लिए कोई रावण नहीं बना है, सच बोलू वो एक दीवाना मैं भी हूं, आप सोच रहे होंगे की कहीं मैं प्यार की बात तो नहीं कह रहा, नहीं मित्र ! आज तो मैं क़िस्मत की व्याख्यान हूं कर रहा, बड़े बूढ़ों ने सिखाया, जैसा सोचोगे वैसा होगा, क्या जब क़िस्मत साथ होगी तो ही पैसा होगा ? उस कर्म प्रेमी ने तो कसम खाई साथ चलने की, वह बोल पड़ी, जब-जब तुमने मेहनत की , मैं सब छोड़ आपकी छाया बनी, पर जब तुम्हारी कर्मठता का दीप बुझा, मैंने लांघ हर दहलीज चली, ए दीवाने ! आज मैं तुझे खुद को जीतने का तरिका बताती हूं, साफ मन, न छल , न कपट , न जल्दी, सिर्फ मेहनत और लगन है मुझे पाने की चाबी, तभी तो मैं कर्मप्रेमी हूं कहलाती, और इसके बाद तो मैं स्वर्ग तक तेरे साथ हूं जाती । - सफल शांडिल्य ' दृष्टिकोण ' शीर्षक :- " एक कर्मप्रेमी ऐसी भी " ये उसका जिक्र है जो मेरी प्रियतम है, हो सकता है आपकी भी हो 🙏🏻😇। #drishtikon #safal #motivation #positivity #positivevibes #hindilover #hindiwriters #fate #hindi #instawriters