Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओलंपिक में भाला फेंक, स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा

ओलंपिक में भाला फेंक, स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा को समर्पित

गूंज गया गगन,
कांप गई पवन,
वेग के प्रताप से,
इंद्रधनुषी चाल से
गड़ गया भाला,
धस गई धरती,
लाल के हुंकार से,
भाले के प्रहार से।

बाहुओं में फ़ौलाद,
कदमों मेँ बिजलियां,
नयनों के सपने,
भाले ने किए पूरे,
अरमान जो थे अधूरे।

राणा की संतान हैं हम,
स्वर्ण इतिहास रच जाएंगे,
घास की रोटी का जीवन,
भाले को चमकाएंगे,
आन, मातृभूमि की ख़ातिर,
शान से दुहराएंगे।
अवनी से अम्बर तक
क्षितिज पार,
भारत मां की भाल ,
नवकांतिमय, तिलक
श्रृंगारित कर जाएंगे।
#cpd

©YouTub Kavi Manish Mannan #neerajchopra  gudiya  Shrawan Bhargav kanta kumawat  TAUQEER KAZI POOJA UDESHI
ओलंपिक में भाला फेंक, स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा को समर्पित

गूंज गया गगन,
कांप गई पवन,
वेग के प्रताप से,
इंद्रधनुषी चाल से
गड़ गया भाला,
धस गई धरती,
लाल के हुंकार से,
भाले के प्रहार से।

बाहुओं में फ़ौलाद,
कदमों मेँ बिजलियां,
नयनों के सपने,
भाले ने किए पूरे,
अरमान जो थे अधूरे।

राणा की संतान हैं हम,
स्वर्ण इतिहास रच जाएंगे,
घास की रोटी का जीवन,
भाले को चमकाएंगे,
आन, मातृभूमि की ख़ातिर,
शान से दुहराएंगे।
अवनी से अम्बर तक
क्षितिज पार,
भारत मां की भाल ,
नवकांतिमय, तिलक
श्रृंगारित कर जाएंगे।
#cpd

©YouTub Kavi Manish Mannan #neerajchopra  gudiya  Shrawan Bhargav kanta kumawat  TAUQEER KAZI POOJA UDESHI