बहुत मौकापरस्त होता है ये इंसान कान लगाता है खुद बदनाम दीवारों को करता है जो बात बताया तुझको वो सारे मोहल्ले को कैसे पता चल गया है सियासत के नाम पर कुछ अपना ईमान बेचते हैं बाकी कुछ सच्चे ऐसे जैसे गेहूं के साथ घुन भी पिसते हैं। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_195 👉 दीवारों के कान होना मुहावरे का अर्थ --- किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।