Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय,तुम देख र



































 प्रिय,तुम देख रही हो,दूर-दूर तक काली अँधेरी रात से 
धरती घिरी हुई है।लेकिन धरती को पूर्ण विश्वास है कि 
सूर्य की पहली किरण से ही ये अँधेरा गायब हो जाएगा 
और धरती पूरी तरह प्रकाशमय हो जाएगा। डार्लिंग,
मायूस न हो,तुम्हारी जिन्दगी से भी इस बीमारी की 
काली रात कुछ ही दिनों में डाक्टर के इलाज से 
चली जाएगी और जिन्दगी प्रकाशमय हो जाएगा।
फिर दोनों साथ-साथ जिन्दगी को खुशी से जिएंगे।

©shashi kala mahto
  #अँधेरी रात