सुबह की पहली किरण हो या साल की आखरी चांदनी, बारिश की पहली बूंद हो या रात की आखरी रागनी हालात चाहे कैसे भी हो , तेरे इन लबो पे पहले जैसी मुस्कान चाहिया मुझे तो बस तेरा साथ चाहिए। बकिफ हूं मै तेरे इन दिनों के हालात से, पर तुम्हे भी तो इन मशरूफ लम्हों में थोड़ी सी आराम चाहिए , वक़्त बेवक्त की तेरी नाराजगी भी मंजूर है मुझे, पर हर बार तेरी ही इन बाहों में पनाह चाहिए मुझे तो बस तेरा साथ चाहिए। पता है मुझे कुछ मशरूफ रहने लगे हो जनाब आज कल, और आपकी इस थकान को दूर करने के लिए बस एक मुलाकात चाहिए इन सर्द रातों में एक रजाई में हो हम,तेरे जिस्म की वो भिनी भिनी खुशबू और तेरे लैब के जाम चाहिए। हां वाकिफ हूं आपकी मरूफियत से, पर तुम्हे भी तो एक सुकून भरी रात चाहिए और मुझे तो बस तेरा साथ चाहिए तेरे इन लबो पर मुस्कान और हाथो में फतह की जाम चाहिए मुझे बस तेरा साथ चाहिए। #love#winter#soulmate#rabbits