लडकियों का साथ भी जीवन में सफलता के चरमपर पहुँचा देता है,,,,,,,बशर्त आप लडकियों का सम्मान करें,,,, लडकियाँ हमेशा हमारी सहायक होती है लेकिन आप उन्हे मित्र की भाँति व्यवहार करे ना भी भोग की नजर से,,,,,,सफल पुरुष के जीवन में,त्याग तपस कर्म होता है,लेकिन मंजिल तक जाने मे किसी नारी का साथ(हाथ) होता है,,,,,,,, लेकिन आप महिला की फीलिंग्स समझे उन पर तानाशाही ना कर कर मेैत्रीपुर्ण व्यवहार करे,,,,,,,,,,, मेरी जीवन मे प्रेमिका व पत्नी का अलग महत्व नही रहा ,,मेरे लिये तो मेरी पत्नी ही मेरी प्रेमिका रही,,,, तथापि,,,,,,,,, लडकियाँ ईश्वर की महान कृति होती है जो हमे निराशाओ के घनघोर बादलो से निकालकर हौसला देती है,सहयोग देती है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लडकियाँ वास्तव मे एक बेजोड स्तम्भ होती है जो हमारी हमसफर बन,जीवनसाथी बनकर हमे हमेशा आगे बढाने मे मददगार होती है,,,बस यह सब आपके व्यवहार पर निर्भर करता है,,,,,आप कैसे है,,,,यही प्रश्न लडकियों के लिये भी है,,एक सच्चा प्रेमी उन्हे अकेले पन मे भी हौसला देता है तथा अपने स्वाभिमानी सपनो से लडकियों को दुनियाँ के सामने रानी बनाकर रखना चाहते है,,,,,,,,,,,,,,,,,अत लडके/लडकियाँ एक दुसरे की फीलिंग्स को समझे,,,तथा एक दुजे का सम्मान करें,,,,,यही है मुस्कानो भरी जिदंगी,,,, यह मेरे विचार है आप मानने को बाध्य नही है तथापि विचार करे,,,, विन्रम अपील,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की9549518477