समय जिसका साथ देता है वह बड़ों बड़ों को मात देता है.... आमिर के घर पर बैठा कौवा भी सबको मोर लगता है और गरीब का भूखा बच्चा भी सबको चोर लगता है. इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं.. हृदेश कुमार