"भारत किसानों का देश है" वो किसान जो अपने हक के लिए और अंधी बहरी गूंगी हुई भारतीय जनता के लिए पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के चारों ओर अपने ठिकाने बनाए हैं और देश भर में जा जा कर गुहार लगा रहे हैं। पर निर्लज्ज, निर्दयी और तानाशाही रवैए को अपनाए हुए सत्ता के कान पे जूं नहीं रेंग रही। लानत है ऐसी सोच विचारधारा पर और ऐसी सत्ता के समर्थकों पर। ©Pushpendra Maurya #किसानआंदोलन #किसान_आंदोलन #किसान #farmersprotest #farmers #FarmersRevolution #farmerprotest