Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी तस्वीर अब जैसे आईना है मेरे दिल का, तु मंजिल

तेरी तस्वीर अब जैसे आईना है मेरे दिल का, 
तु मंजिल है मेरी ये ख्वाब है अब मेरे दिल का। 
हर वक्त साथ है अब तेरी ये तस्वीर मेरे दिल के, 
रहना तु पास सदा मेरे ये ख्याल है अब दिल का। 

बिछड़ रहा हूं मैं अब खुद से ही ये हाल है दिल का,
तुझे ही ढूंढता हूं मैं अब ये पागलपन है दिल का।
तुझमें ही खोया रहता हूं ये बवाल है अब दिल का, 
तु पास न हो मेरे तो तेरी तस्वीर सुकून हैं दिल का।

क्या तुमको भी पता है अब हाल ये अपने दिल का,
या तेरी तस्वीर अब यूं ही सुकूं बनी है मेरे दिल का। 
क्या तुझको भी इश्क है मुझसे ये सवाल है दिल का,
क्या तुझे भी अब पता चल रहा है हाल मेरे दिल का।

©Manish Singh #तस्वीर #तस्वीरउसकी #तस्वीरपुरानी 
#तस्वीरयादोंकी    #तस्वीरसुकूनसी 
#lovequotes  #love_poetry 
#poetrylovers  #Nojotohindi 
#mk847698
तेरी तस्वीर अब जैसे आईना है मेरे दिल का, 
तु मंजिल है मेरी ये ख्वाब है अब मेरे दिल का। 
हर वक्त साथ है अब तेरी ये तस्वीर मेरे दिल के, 
रहना तु पास सदा मेरे ये ख्याल है अब दिल का। 

बिछड़ रहा हूं मैं अब खुद से ही ये हाल है दिल का,
तुझे ही ढूंढता हूं मैं अब ये पागलपन है दिल का।
तुझमें ही खोया रहता हूं ये बवाल है अब दिल का, 
तु पास न हो मेरे तो तेरी तस्वीर सुकून हैं दिल का।

क्या तुमको भी पता है अब हाल ये अपने दिल का,
या तेरी तस्वीर अब यूं ही सुकूं बनी है मेरे दिल का। 
क्या तुझको भी इश्क है मुझसे ये सवाल है दिल का,
क्या तुझे भी अब पता चल रहा है हाल मेरे दिल का।

©Manish Singh #तस्वीर #तस्वीरउसकी #तस्वीरपुरानी 
#तस्वीरयादोंकी    #तस्वीरसुकूनसी 
#lovequotes  #love_poetry 
#poetrylovers  #Nojotohindi 
#mk847698
manishsingh1324

Manish Singh

New Creator