विचार थोड़े ऊपर नीचे हो जाते हैं दिल के रिश्तों के दरमियां, कभी हम समझ नहीं पाते, कभी शायद समझा नहीं पाते.. फिर भी चाहते हैं , शिद्दत से निभाना क्योंकि न तो हम उन्हें छोड़कर जाना चाहते हैं, न ही उन्हें छोड़ने देना चाहते हैं.. शायद दिल से परवाह करते हैं , न उनकी #दोस्ती_यारी #रिशतेदिलके #शिद्द्त #परवाह #yqfriendsforever #yqdostii #tulikagarg