आज के इस स्वर्णिम अवसर को सारा देश याद रखेगा, अगर देखा जाए तो यह दीपावली ही थी। सबसे खास बात बिना किसी चाइनीज़ लाइट के। आज सारे देशवासियों ने एक साथ मिलकर एक ही समय मे दीये जलाये। आज एक एकता की रोशनी चहुंओर फैली । जो की समाज, जाती ,पंथ ,सम्प्रदाय से कहि ऊपर उठ कर थी। इस मुहीम को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद । घर पर रहे इस कोरोना रूपी राक्षस से लड़ने में सहयोग प्रदान करें। #stayhome #staysafe #GO_CORONA_GO कोरोना से जंग