आज यूंँ ही अलमारी खोली तो कुछ पन्नों का ढेर दिखा कितनी यादें उन मे लिपटी हुई समय की रफ्तार मे धुंधला गई धूल झाड़ कर जो खोला उनको वक्त पुराना आंखों मे दौड़ गया एहसास रूहानी था वो जो पल मे ही झकझोर गया पल भर मे ही वो सारे किस्से यादों के झरोखे से निकल वही चारो ओर ही फैल गए खट्टी मीठी यादों के लम्हों सरपट यादों मे दौड़ गए आज यूं ही अलमारी खोली तो कुछ पन्नों का वो ढेर दिखा ... #cupboard #yqbaba #yqdidi #yqdiary #almirah #purani_yaadein #wodinmere