Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो सब लड़कियां ही पहनती है कानों में झुमके पर

यूं तो सब लड़कियां ही पहनती है कानों में झुमके पर जब तुम अपने कानों में झुमके सजाती हो,
हमने देखा है खुदा की कसम कैसे प्रकृति आनंदित होती है जब तुम अपने कानों में झुमके लटकाती हो ।
यूं तो यह खास बात नहीं हर लड़की मुस्कुराती है,
पूछो जरा तुम हमारे दिल से कैसे मंद मंद मुस्कुरा कर तुम इस मुस्कान को भी आम से खास बनाती हो।
यूं तो एक साधारण सी अदा है बंधे हुए बालों को खोलकर आजाद करना ,
देखा है मैंने कैसे तुम अपने बालों को एक तरफ करके इस साधारण सी अदा में भी कहर बरसाती हो ।
अनादि काल से है सब रंग धरती पर और हर एक लड़की इन्हीं रंगों से खुद का सिंगार करती है,
देखा है मैंने कैसे यह सब रंग खुद को भाग्यशाली समझते हैं  जब तुम भांति भांति के रंगों की पोशाक धारण करती हो ।
यूं तो  सब कवि अपनी कविताओ को किसी खास शब्दों अलंकारों और मात्राओं से सजाकर अच्छा बनाते हैं,
 पर तुम अपनी सादगी से बरसा कर पराकाष्ठा शृंगार रस की इस मुसाफ़िर से कवि की लेखनी  को अमर कर देती हो।

©Musafir ke ehsaas
  #nojohindi #nojotahindi #Nojoto #sawlarang #wohladki #musafir #ishaq