खुशमिज़ाज ख़्याल रखने वाला, मैं एक आज़ादी पसंद परिंदा हूँ कोशिश ना करना मुझे क़ैद करने की, मैं आज़ादी पसंद परिंदा हूँ अपनी परवाज़ दिखानी है सबको, अब औरभी ऊंचा उडना है हवाओं के विरुद्ध उडकर ही, अपने हौसले को अब परखना है रखना है मिज़ाज ऐसा ही, अब हौसला पस्त नहीं करना है रास्ता चाहे रोके कोई मेरा, मुझको तो अब नहीं रुकना है वो जाल बिछाया करता था, पर काटने वाला था सब के सैय्याद ने मारे थे परिंदे बहुत, इस बात से मैं नहीं डरता हूँ #challengeno26 #the_speed_of_motivation #collabwithtsom 👉collabकरने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन 📌पोस्ट पर पढ़ें ! 👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें ! 👉collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !