Meri Diary #Vs❤❤ कुछ याद उन्हें भी कर लो, जिन्होंने आज ही के दिन, अपने प्राण गवाए थे..... सरहद भले ही ना थी वो जगह पर, देश जन की रक्षा खातिर वो, सीना तान के गोली खाये थे..... मोहलत साँसों की कम बची थी उनके पास, पर वो मरते दम तक भी वो वीर योद्धा, अपने फ़र्ज़ को ना भूल पाए थे..... धन्य हो वीरों मात तुम्हारी, जिन्होंने लाल ऐसे जन्मे थे..... और धन्य हो आप अमर शहीद योधाओं, जो देश पर मर मिटने के भाव आपके मन में थे..... "26/11 के सभी अमर शहीदों को ह्रदय की अनंत गहराईयों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि"..... 🙏🙏जय हिन्द🙏🙏 ✍️Vibhor vashishtha vs नमस्कार लेखकों। हम अपने देश के नायकों के निस्वार्थ बलिदान को नहीं भूल सकते हैं, जो हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसी ही एक भीषण घटना आज से 12 साल पहले हुई थी। 26/11 का मुंबई हमला।