लिखीं है मैंने ये गजल। सिर्फ तेरे लिए ... दीवाने बने भी तो। सिर्फ तेरे लिए... किसी को भी नहीं दिखेंगी। अब ये आंखें, नजरे तरसेंगी भी तो। सिर्फ तेरे लिए... हर सांस में याद करेंगे तुझे ये सांस निकलेगी भी तो सिर्फ तेरे लिए... हर प्यार से प्यारे लगते हो तुम मुझे मैंने प्यार सिखा भी तो सिर्फ तेरे लिए...!! ©.BINDAS....GIRL __@nu #🌹पाया तो तुझे एक बूंद भी नही, और खोने का दर समुंद्र सा है...!!🥀❤️