ममता माँ तेरी ममता का कर्ज मैं कैसे चुकाऊंगा... वादा रहा सातों जनम तेरी औलाद बन तेरी कोख में समाउंगा.... तेरी कोख में रक्तपान से लेकर तेरी आँचल का दुग्ध पान तक कर जाऊँगा.... ए माँ तू ही बता तेरे इन एहसानों को मैं कैसे भुलाऊंगा... तेरी ममता का कर्ज मैं कैसे चुकाऊंगा....@malhotra #माँ#मेरीलेखिनी#ममता