चाँद से एक बार बातें चल रही थीं। मैंने उससे पूछा, कि तुम हमेशा इसी आकार में क्यों नहीं रहते? तो चाँद ने जवाब दिया- मैं भी तुम इंसानों से ही सीखा हूँ... समय के अनुसार उसी परिस्थिति में खुद को ढ़ालना। #yostowrimo में एक वार्तालाप लिखें। ध्यान रहे कविता नहीं कहानी के रूप में लिखना है। #चाँदऔरमैं #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #moon #love #yqdidi #tishiyapa