मौत का इंतज़ार समंदर का पानी जब तक खारा होगा, अंतरिक्ष के पास जब तक सितारा होगा, तब तक हर पल में, मैं तेरा तू मेरा सहारा होगा, हर क्षण में, हर जहां में साथ हमारा होगा, मेरे हर कण में सदा बसा तेरा दीदार रहेगा, मेरी रग-रग में हमेशा तेरा खुमार रहेगा, मेरी हर धड़कन में तेरे जिक्र का आसार रहेगा, मेरी रूह पे हर पल तेरी रूह का आभार रहेगा, खारिज इस जालिम ज़िंदगी का हर वार होगा, एक तू ही मेरे जीवन जीने का सार होगा, तेरी जीत में प्यारा मेरी हार का आकार होगा, तेरी मौत से ज्यादा बेशक मेरी मौत में प्यार होगा, तेरी ही मौजूदगी से मेरी ज़िंदगी में हर पल सवेरा होगा, तेरे न होने से मेरी ज़िंदगी से ग्रहण सा अंधेरा होगा, मेरी ज़िंदगी में हर पल तेरे एहसास का बसेरा होगा, मेरे ताबूत की हर कील पर सच्चा हक तेरा होगा। --- हिमांशु झा ©Himanshu Jha Hi Guys My first post on Nojoto #lightindark #wu #writersunplugged #audition #mautkaintezar #thepoeticshayar #dilsekalamtak #Dildara #Nojoto