एक तरफा प्यार मैं कोलाहल सी दुनिया में, मोती सी मैं बिखर जाती, उसे देखू जो पल दो पल मैं उसमे ही संवर जाती, वो है अनजान के उसको में दिल से चाहती कितना, अगर कुछ बात करले तो मैं उसमें ही बसर जाती! बिना तालीम के हम प्यार में अखबार बन बैठे, मुहब्बत है बताए बिन ही हम हमवार बन बैठे, हमे मालूम था कि वो कभी अपना नही होगा, हम बे वजह ही इश्क़ के खेल में तलवार बन बैठे! आइना बन उसकी तस्वीरें दिल में मैंने सजाई थी, दूर से ही तो उसकी मैं बनी उज्जवल परछाई थी, दीदार ए इश्क में तो वो किसी और के होता था, जुगनू बनके उसकी रातें कहीं मैंने सजाई थी! आरजू को हम अपने दिल में रख ताले लगा बैठे, मोहब्बत को भी हम अपने अब जाले लगा बैठे, दोस्ती का भी हाथ वह कभी आगे नहीं रखता, हम तो हार हार के खुद को उसके हवाले कर बैठे! #NojotoQuote ek tarfa pyaar #nojoto #genesis