वो रंग भी क्या रंग है मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू वो खुशबू क्या खुशबू ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी अब ये ज़ाहिर सरेआम है ऐलान है जब तक जहान में सुबह शाम है तब तक मेरे नाम तू Mere naam tu #alone #merenaamtu #srk #zero #favline #mustlisten #dofollow