फना (End) ना हो जाऊं कहीं... तुम्हारी उल्फत में !! इस बात से एहतियात(Alert) मैं तुम्हें कर देना चाहता हूं !! गर्दिश में हूं अभी... लेकिन ख्वाब तेरे कभी खत्म ना होंगे || इतना तो तू जान ले... फिर से इंतजार करूंगा मैं उन खूबसूरत से पलों का...|| जब तू और मैं लाजमी से होंगे एक दूजे के लिए...... मुकम्मल(complete) हो जाएंगे मेरे भी अरमा उस दिन... जब तू और मैं लाजमी से होंगे एक दूजे के लिए !! #Lost_In_Your_Love