"मुझे खुद का साथ निभाना है" अपनी रातों को खपा करके ही तो मैंने ये जाना है, ये जंग नहीं है आसान और मुश्किल है डगर ,पर ताज मुझे ही पाना है ये ज़िंदगी का फ़लसफ़ा ही है ऐसा लगता है कि जैसे साथ सारा ज़माना है, पर उस भीड़ में तुमको है ढूँढना कौन अपना और कौन बेगाना है कोई रहे या न रहे साथ पर 'मुझे खुद का साथ निभाना है' बुलंद हौसले, अथक प्रयास ,और दुआओं के दम पर सबकों ये दिखलाना है शोहरत, इज़्ज़त, दौलत है मेरे आगे और पीछे सारा ज़माना हैं। ''मुझे खुद का साथ निभाना हैं''❤ #कौशिक_की_कलम ©Kaushik Ki Kalam #Hindi #hindi_poetry #2liner #hk_writes #HK #kaushikji #kaushik_poetry #self_motivation #KaushikKiKalam #Kaushik_ki_kalam