अतीत की यादें अक्सर तनहाई को रोशन कर जाती है एक पड़ाव पर आकर यादें चाहे सुख हो या दुख की हो जीवन सफर को आसान बना जाती हैं। अतीत के पन्ने पलटता हूँ तो तेरी यादें आकर मुझसे लिपट जाती है। 🎀 Challenge-390 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 40 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।