Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी कभी मे सोचती हूँ रिश्तो की पौध लगा कर अल

White कभी कभी मे सोचती हूँ
रिश्तो की पौध लगा कर
अलग अलग व्यावहार को 
सुविचार का पानी डाल दूँ
उनको सींचू और बढते देखूँ

कभी कभी मे डरती भी हूँ 
सबंधो के वृक्ष पर कीडा आकर
उन्हे खोखला न कर दे इसलिए 
सदविचार की खाद डाल दूँ 
प्यार रूपी फल को पकते देखूँ 

कभी कभी मे ये चाहती हूँ 
मतबूत डालियो से तोडकर
प्रेम से लिपटी सदभावना को
सारे जगत मे बांट दूँ
और उसकी मिठास फैलते देखूँ

©vineetapanchal
  #rishto_ki_podh #Family #vyavahaar