Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त की आंधी में सब भूल गए तुम, वो कॉलेज के जमाने

वक्त की आंधी में सब भूल गए तुम,
वो कॉलेज के जमाने को,
वो चाय की दुकानों को ,
वो मस्ती और मज़ाक को,
एग्जाम टाइम में जल्दी पेपर दे,
सिनेमा जाने को,
हॉस्टल के यादों को,
मेस के खानो को,
एक दूसरे की प्रेमिका की कसम दे,
एक्स्ट्रा रोटी  खिलाने को,
हॉस्टल में बैठ राजनीति के जमाने को,
पार्टी में पूरी रात हंगामा मचाने को,
ज़िन्दगी के दौड़ में, सब भूल गए,
 दोस्ती के उस रंगीन नजारो को।
                            
                     - Rhymer Queen Priyanka #mydiarymypen #mythinking #mythoghts #missmycollege #MissMyFriends #friendsforever
वक्त की आंधी में सब भूल गए तुम,
वो कॉलेज के जमाने को,
वो चाय की दुकानों को ,
वो मस्ती और मज़ाक को,
एग्जाम टाइम में जल्दी पेपर दे,
सिनेमा जाने को,
हॉस्टल के यादों को,
मेस के खानो को,
एक दूसरे की प्रेमिका की कसम दे,
एक्स्ट्रा रोटी  खिलाने को,
हॉस्टल में बैठ राजनीति के जमाने को,
पार्टी में पूरी रात हंगामा मचाने को,
ज़िन्दगी के दौड़ में, सब भूल गए,
 दोस्ती के उस रंगीन नजारो को।
                            
                     - Rhymer Queen Priyanka #mydiarymypen #mythinking #mythoghts #missmycollege #MissMyFriends #friendsforever