Nojoto: Largest Storytelling Platform

परिंदे फिर उड़ान भर रहे हैं आसमां फिर से नया लग रहा

परिंदे फिर उड़ान भर रहे हैं
आसमां फिर से नया लग रहा है
दुनिया ज़रा रुकी सी क्या हुई
ये जहाँ मुद्दत के बाद हरा लग रहा है

बुरा ही सही पर
 कुछ तो सही हो रहा है
न जाने क्यों पर आज ये देख मेरा
दिल खुश हो रहा है

सब मशरूफ थे जब अपने अपने कामो में
कुदरत रोती थी ये देख के
क्या से क्या मुझे आज कर दिया
खुद थामी जब लग़ाम इसने
देखो सब पहले से भी नायाब दिख रहा है
                                                -Anshh #lifewithcorona
परिंदे फिर उड़ान भर रहे हैं
आसमां फिर से नया लग रहा है
दुनिया ज़रा रुकी सी क्या हुई
ये जहाँ मुद्दत के बाद हरा लग रहा है

बुरा ही सही पर
 कुछ तो सही हो रहा है
न जाने क्यों पर आज ये देख मेरा
दिल खुश हो रहा है

सब मशरूफ थे जब अपने अपने कामो में
कुदरत रोती थी ये देख के
क्या से क्या मुझे आज कर दिया
खुद थामी जब लग़ाम इसने
देखो सब पहले से भी नायाब दिख रहा है
                                                -Anshh #lifewithcorona