परिंदे फिर उड़ान भर रहे हैं आसमां फिर से नया लग रहा है दुनिया ज़रा रुकी सी क्या हुई ये जहाँ मुद्दत के बाद हरा लग रहा है बुरा ही सही पर कुछ तो सही हो रहा है न जाने क्यों पर आज ये देख मेरा दिल खुश हो रहा है सब मशरूफ थे जब अपने अपने कामो में कुदरत रोती थी ये देख के क्या से क्या मुझे आज कर दिया खुद थामी जब लग़ाम इसने देखो सब पहले से भी नायाब दिख रहा है -Anshh #lifewithcorona