मैंने तो सुना था, जब भी मानवजाति पर संकट आते हैं आप प्रकट होते हैं,और विनाश करते है हर पीड़ा का। फिर देर क्यों कर दी,इस अतिसूक्ष्म जीव का नाश करने जो मचा रहा है कोहराम,दुनिया में बसे हर प्राणी पे।। 🎀 Challenge-362 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों अथवा 25 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।