Nojoto: Largest Storytelling Platform

तिरंगे से इश्क़ कुछ ऐसा निभाया हो गए टुकड़े अंग के,

तिरंगे से इश्क़ कुछ ऐसा निभाया
हो गए टुकड़े अंग के, फिर भी
दिल भारत माता की जय नारा लगाया


बदन में एक कतरा ना बचा लहू का
तिरंगे को थाम हाथों में वो पूरे  दिन
वन्दे  मातरम नारा लगाया 


फाँसी की रस्सी भी नम हो गई
जब एक वीर ने उसे होटो से लगाया
जब तक सांस बची थी हलक में
इंकलाब जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद उसने बरे प्यार से गया।

भारत माता की जय। #happy_valentines_day 
#nation_love
#india
तिरंगे से इश्क़ कुछ ऐसा निभाया
हो गए टुकड़े अंग के, फिर भी
दिल भारत माता की जय नारा लगाया


बदन में एक कतरा ना बचा लहू का
तिरंगे को थाम हाथों में वो पूरे  दिन
वन्दे  मातरम नारा लगाया 


फाँसी की रस्सी भी नम हो गई
जब एक वीर ने उसे होटो से लगाया
जब तक सांस बची थी हलक में
इंकलाब जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद उसने बरे प्यार से गया।

भारत माता की जय। #happy_valentines_day 
#nation_love
#india
manishkumar4212

manish kumar

New Creator