तिरंगे से इश्क़ कुछ ऐसा निभाया हो गए टुकड़े अंग के, फिर भी दिल भारत माता की जय नारा लगाया बदन में एक कतरा ना बचा लहू का तिरंगे को थाम हाथों में वो पूरे दिन वन्दे मातरम नारा लगाया फाँसी की रस्सी भी नम हो गई जब एक वीर ने उसे होटो से लगाया जब तक सांस बची थी हलक में इंकलाब जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद उसने बरे प्यार से गया। भारत माता की जय। #happy_valentines_day #nation_love #india