महान ऐतिहासिक कवि मे कोयल,,,,"कालीदास"की कथा बहुत ही प्रेरणा स्पद व रोचक है,,,,, ज्ञान की अहंकारी राज कुमारी के इम्तिहान को पास करने के बाद भी "मुर्ख व गँवार कहकर कवि कालीदास को धक्का देकर ठुकराने वाली "हाई एटीट्युट वाली राज कुमारी को "पारिस्थितियों ने पति की कीमत से वाकिफ करवा ही दिया",,,,, कहते जब इंसान ठान लेता है तो वक्त भी मान लेता है,,,,, आज के युग की लडकियाँ भी,,,,यु सटाप"जैसे शब्दो का प्रयोग करने मे माहिर होती है लेकिन हमेशा ध्यान रखना की दुनियाँ की इस भीड में"""""""कवि काली से छुपे रुस्तम् रुपी कवि को मत भुल जाना"इस हेतु मेरा समस्त लडकियों को सुझाव है कि एक बार जीवन मे कवि कालीदास भी फिल्म जरुर देखना,,,,,,, वैसे हर लडके अच्छे ही होते यदि लडकियों अपनी कुदरती सोच से देखे तो ,,,क्योकि ईश्वर की बनायी हर कृति महान होती है इंसान के पास यह अधिकार नही होता कि वह कुदरत तो अच्छा या बुरा कैटेगरी मे बाँटे