Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो सोचूं तुझको तो सोचें भी मुस्कराती हैं। तुझे

जो  सोचूं  तुझको  तो सोचें भी मुस्कराती हैं।
तुझे  जो   देखूं  तो  आंखें  भी  मुस्कराती हैं।

बदन  का  मेरे  हर  एक  रोम झूम उठता है।
तू   पास  हो  तो  ये  बाँहें  भी  मुस्कराती हैं।

हरम में, दैर में, या मयकदे  की चौखट पर।
जो  मांगूं  तुझको  दुआएं  भी मुस्कराती हैं।

खुली  फ़ज़ाओं  में  जब  नाम  तेरा लेता हूँ।
मचल  मचल  के  हवाएं  भी  मुस्कराती हैं।

वो साथ चलता है मेरे तो क्या कहूँ "रेहान"।
ये    झूमती    हुई    राहें  भी  मुस्कराती हैं। #विचार #कविता #कहानी #शायरी #कला #संगीत #कॉमेडी #nojotonews Gita tr.soumya chaudhary (madhubala) sonam mishra (Youtuber) Mansi bansal🌸 Sanjay Sanju Panwar
जो  सोचूं  तुझको  तो सोचें भी मुस्कराती हैं।
तुझे  जो   देखूं  तो  आंखें  भी  मुस्कराती हैं।

बदन  का  मेरे  हर  एक  रोम झूम उठता है।
तू   पास  हो  तो  ये  बाँहें  भी  मुस्कराती हैं।

हरम में, दैर में, या मयकदे  की चौखट पर।
जो  मांगूं  तुझको  दुआएं  भी मुस्कराती हैं।

खुली  फ़ज़ाओं  में  जब  नाम  तेरा लेता हूँ।
मचल  मचल  के  हवाएं  भी  मुस्कराती हैं।

वो साथ चलता है मेरे तो क्या कहूँ "रेहान"।
ये    झूमती    हुई    राहें  भी  मुस्कराती हैं। #विचार #कविता #कहानी #शायरी #कला #संगीत #कॉमेडी #nojotonews Gita tr.soumya chaudhary (madhubala) sonam mishra (Youtuber) Mansi bansal🌸 Sanjay Sanju Panwar
rehanmirza0937

Rehan Mirza

Bronze Star
New Creator