Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे बिना चैन ना आए।खुदा करे। तू भी किसी की याद मे

मेरे बिना चैन ना आए।खुदा करे।
तू भी किसी की याद मे तडपे।खुदा करे।
खो जाएं तेरे हुसन की ranaiya तमाम।
तेरी अदा किसी को ना भाए।खुदा करे।
आए ना तेरे बाग में झोके नसीम के।
तेरा गुले शबाब ना महके खुदा करे।
हर लम्हा तेरी रूह को एक बेकशी सी हो।
और बेकशी मे नींद ना आए।खुदा करे।
जो कुछ कह गया हूं। जुनू में सब गलत।
तुझ पर कोई आंच ना आए। खुदा करे।
ना मालूम।

©TAHIR CHAUHAN
  #बददुआ