तिरंगा हम सब की शान, सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान । इस धरा पर शांति का संधान, तिरंगा ही हमारे भाग्य का भगवान ।। जन जन में फैलाता यह सत्य का संदेश, सम्पूर्ण जग में गूँजता अमर है भारत देश । विविधता हो या अनेकता फिर भी एक ही वेश, करता इसका जय-जयकार है जो जगत शेष ।। तिरंगा है हमारा स्वाभिमान, दिखाता यह हमारी संस्कृति महान ।। ©Rajshree तिरंगा अंगीकरण दिवस की शुभकामनाएं!! #IndianRepublic #Tiranga #Tiranga🇮🇳 #tirangadiwas #India #indian #तिरंगादिवस #तिरंगा