Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब खिदमते*वालिदेन की शुरुआत हो गई, जमकर बेटों में

जब खिदमते*वालिदेन की शुरुआत हो गई,
जमकर बेटों में तुतु,मैंमैं की बात हो गई//१
  
बनाके बेटों ने ये*हीला,के मैं तो*मसरूफ हू
 बहुत,अब आई गई खिदमत की बात हो गई//२
                 
 ये तो*जईफ है इनसे कुछ नहीं फायदाअब
हस्ती ए वालिदेन भी उनके मतलब की बात हो गई//३
              
 रही सही कसर ने ये भी तुक दे ही डाले,वालिदेन
से ज्यादा उनकी लुगाई की*अजीज जात हो गई//४

छीनके बेटों ने जबरन जर,ज़मीऔर मकान,इस मानिंद
वालिदेन की जाने से पहले*रूखसत की बात हो गई//५

  उफ्फ बेटों से वक्त पर पेंशन डायरी से दवा भी न मयस्सर 
कराई गई,बतौरे जिरह इनमें महंगे*तबीब की बात हो गई//६
 
कुछ निकम्मी औलाद की हदे बेशर्मी तो देखिए,के आज 
साबिर संजीदा बुजुर्ग बाप की खुदकुशी,गजब की बात हो गई//७

सुनो बेटी पर बेटों को फकत*फजीलत देने वालो,"शमा"देखो
तो बेटों की*रगरग में कैसे सफेद खूँ सी अजब की बात हो गई//८   #shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Aansu जब खिदमते *वालिदेन की शुरुआत हो गई,जमकर बेटों में तुतु,मैंमैं की अब बात हो गई//१* मां बाप

बनाके बेटों ने ये*हीला,के मैं तो *मसरूफ हूं बहुत,आई गई अब खिदमत की बात हो गई//२*बहाना*व्यस्त

ये तो*जईफ है इनसे कुछ नहीं फायदा,अब हस्ती ए वालिदेन भी उनके मतलब की बात हो गई//३*वृद्ध

रही सही कसर ने ये भी तुक दे ही डाले,वालिदेन से ज्यादा आज उनकी लुगाई की
*अजीज जात हो गई//४

#Aansu जब खिदमते *वालिदेन की शुरुआत हो गई,जमकर बेटों में तुतु,मैंमैं की अब बात हो गई//१* मां बाप बनाके बेटों ने ये*हीला,के मैं तो *मसरूफ हूं बहुत,आई गई अब खिदमत की बात हो गई//२*बहाना*व्यस्त ये तो*जईफ है इनसे कुछ नहीं फायदा,अब हस्ती ए वालिदेन भी उनके मतलब की बात हो गई//३*वृद्ध रही सही कसर ने ये भी तुक दे ही डाले,वालिदेन से ज्यादा आज उनकी लुगाई की *अजीज जात हो गई//४ #Trending #writersofindia #nojotohindi #poetsofindia #urdishayari #poetrycorner #shamawritesBebaak

441 Views