श्याम को काम के बाद, जब फुर्सत का कुछ वक्त आता है......// हर श्याम को, उसका चहरा सामने आता है.....// हाय... कितने दिन हो गए उसकी आवाज को सुने अनमोल, हर दिन उसका मासूम सा चहरा सामने आता है.....// हमसे ना पूछो, हमारी तो तमन्ना है उनसे मिलने की, पर ना जाने, ये वक्त क्या चाहता है......// पर ना जाने, ये वक्त क्या चाहता है......// ©Molu Writer #Sunhera #Moluwriter #moluwritershayari #moluwritershyari #anmolbrarshayari #Hindi #viral #Love #shayaari #Poetry