कैसी ये दुनिया है कैसी ये परिस्थितिया है मजबूर आज हर इंसान है शहर का शहर बनता दिख रहा शमशान है न सुकून की सांस है न ही सुरक्षित बाहर आज है घर मे रहो-घर मे रहो कहना कितना आसान है लेकिन दिमाग भी कहा अब शांत है फिर भी हिम्मत अपना पूरा दिखाना है इस परिस्थिति को भी हराना है फिर से वही हस्ती गाती दुनिया वापस लाना है घर मे रह कर हमको भी साथ निभाना है #Moon #nojotohindi #nojotoindia #nojotoimage #alkatandonAT