ख़्वाहिश हो मेरी और जाहिर तुम करो, यही तो प्रेम की पराकाष्ठा है, सोचू जो भी मैं अपने मन में , और वो पहले ही , अपने लफ्जो से बयां कर दो, यही तो सच्चे प्रेम की भाषा है। मिल जाये हमें भी ऐसा कोई, बस इतनी सी ख्वाहिश और , एक छोटी सी आशा है।। #Lovequotes #Loveshayari #Hindilove #Lovenlife #Happyshayari