उनकी बेगैरत मोहब्बत का ऐसा सिलसिला हो गया, जान मेरी गयी और उन्हें मजा आ गया, वो तो पहले कभी ऐसे न थे, लगता है उनके शहर में कोई नया आ गया, भरने लगे हैं वो जाम दूसरों का, जैसे उनमें बेवफाई का नशा छा गया, उनकी रंगत भी ऐसे निखरने लगी, मानो जैसे किसी कमल का कोई भंवरा हो गया...!! उनकी बेगैरत मोहब्बत का ऐसा सिलसिला हो गया...!!! #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqsad #forallwriters #मेरी_खामोश_मोहब्बत