#Labour_Day मजदूर है, हा हम मजबुर है, अपनों की भूख मिटाने के लिए, अपने आशियाने को सजाने के लिए, अपनो के ख्वाबों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए, अपने घर से दूर है, हा हम मजबुर है, अपने ही पैरों को गर्मी में जलाने के लिए, हम धूप में भी काम कर रहे है , इस जमाने में जिए जाने के लिए, अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए।। -varshita choubisa #Labour_Day #labour #भूख #मजबुर #ख्वाब #सपने #भविष्य