Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब रातें तुम्हें डराने लगें तन्हाइयां सताने लगें

जब रातें तुम्हें डराने लगें 
तन्हाइयां सताने लगें 
वीरानियां जब छा जाए
यादें जब रुलाने लगें
तुम लौट के वापस आ जाना.....!
जब खालीपन खलने लगे 
और मन चीत्कार भरने लगे,
जब जाए छोड़ के वो तुमको 
दिल के टुकड़े होने लगे
तुम लौट के वापस आ जाना....!
जब कोई न हो सुनने वाला 
आंखों को पढ़ने वाला,
कांधे पे हाथ रखने वाला
साथ तेरे चलने वाला 
तुम लौट के वापस आ जाना....!
मैं राह तुम्हारी देखूंगी 
तू आएगा जब भी पास मेरे 
मैं साथ तेरे ही चल दूंगी 
बस अपना हाथ बढ़ा कर के 
तू मेरा हाथ थाम लेना,
तुम लौट के वापस आ जाना....!
तुम लौट के वापस आ जाना......!!

©Anita Raj
  #SittingAlone
anitaraj8965

Anita Raj

Bronze Star
New Creator
streak icon2

#SittingAlone

144 Views