अभी जिम्मेदारी है सिर पर माँ की,अभी वो पूरी कर लूं, फ़ाइल बन्द पड़ी है बर्बादी की,वो खोलनी बाकी है, खुद सफेदपोश बनकर, दूसरो को सरेआम जलील करें, मेरे 1 गुनाह का 10 वापिस किया, वो हिसाब बाकी है, मुझे भी हक़ चाहिए,"उनके" जिंदगी का हर कोना झाकू उनकी कमियों का, चरित्र का भी इश्तेहार बनाना बाकी है, उन्होंने अपना हिसाब खुदा पर नही छोड़ा,खुद किया, मैं भी खुद करूँगा,उनकी जासूसी का फितूर उतारना बाकी है, दुआ करे वो, मेरी मौत हो जाए पहले, बच जाएंगे 'मासूम' मैं तो नंगा हूँ ही सरे बाजार,अजी बस उनका होना बाकी है कौन कौन शामिल है पता नही, पर जिनका कन्फर्म है, उनको उनकी 'बहुत बड़ी गलती' का एहसास कराना बाकी है #yqdidi #yqbhaijan #जासूस_कौन_था #हिसाबकिताब