Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों महसूस नहीं किया किसी ने उसके सुकून भरे स्पन्

क्यों महसूस नहीं किया
किसी ने उसके
सुकून भरे स्पन्दन को,
जन्म से पहले के 
ममतामयी आलिंगन को,
अनंत सम्मोहन को,
किलकारी गूँजने से पहले
ही तब्दील रुदन को,
वैसे इसमे नया क्या है
जब अपने ही अंश
का विध्वंस कर देते हो, 
स्त्री और पुरुष के भेद में
स्वंय के सृजन का आधार, 
गर्भ उजाड़ डालते हो
जब अपनी ही प्रजाति के
नहीं हुए तब और क्या
उम्मीद की जा सकती है ।  .....और कितनी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटित होने के लिए बांकी है।

 #saveelephants #humanity #keralaelephantcase #elephant #yqdidi #hkkhindipoetry #poetry #savitajha
क्यों महसूस नहीं किया
किसी ने उसके
सुकून भरे स्पन्दन को,
जन्म से पहले के 
ममतामयी आलिंगन को,
अनंत सम्मोहन को,
किलकारी गूँजने से पहले
ही तब्दील रुदन को,
वैसे इसमे नया क्या है
जब अपने ही अंश
का विध्वंस कर देते हो, 
स्त्री और पुरुष के भेद में
स्वंय के सृजन का आधार, 
गर्भ उजाड़ डालते हो
जब अपनी ही प्रजाति के
नहीं हुए तब और क्या
उम्मीद की जा सकती है ।  .....और कितनी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटित होने के लिए बांकी है।

 #saveelephants #humanity #keralaelephantcase #elephant #yqdidi #hkkhindipoetry #poetry #savitajha
savitajha8116

Savita Jha

New Creator