Nojoto: Largest Storytelling Platform

10 पैसे गिफ्ट ने पता नहीं रखा क्या सोचकर, | Hin

10 पैसे गिफ्ट nojoto ने पता नहीं रखा क्या सोचकर, 
धन्य हो गया मेरा जीवन आप लोगों से 10 पैसे  पाकर!

छोड़ चुका हूँ लाइव शो करना इसी बात से नाराज होकर,
लगाता था जो लाफ्टर के फटके बैठा खुद आहत हो कर!

कुछ तो हंसेंगे कुछ को होगी पीड़ा मेरी ये पोस्ट पढ़कर,
कुछ तो ऐसे भी होंगे जो जाएंगे फिर से 10 पैसे देकर।

नहीं चाहिए 10 पैसे प्यार और सम्मान है उससे बढ़कर,
करता हूं रिक्वेस्ट अनुरोध आप लोगों से हाथ जोड़कर ।

ना दिया करें मेरी पोस्ट पर 10 पैसे यूं बार-बार आकर, 
खुशी नहीं मिलती आता है गुस्सा गिफ्ट में 10 पैसे पाकर!

अच्छा नहीं लगता है यू बार-बार किसी को बेइज्जत कर,
सच कहूं तो इज्जत आपकी भी है घटती ऐसे 10 पैसे देकर!
#boycott10paisa

©SumitGaurav2005
  #boycott10paisa
#nojotoapp #nojoto #Nojoto  #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #laughterkefatke #liveshow #nojotoliveshow