Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसाँ नहीं है, सब समेट कर समुद्र हो जाना बहुत ही जट

आसाँ नहीं है, सब समेट कर समुद्र हो जाना
बहुत ही जटिल है, महादेव का रुद्र हो जाना ॥ हर हर महादेव ॥
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
समुद्र होना आसान नहीं होता है, पानी के साथ-साथ उसे और भी बहुत सारी चीजों को समेट कर अपने अंदर रखना पड़ता है, कुछ व्यर्थ तो कुछ मूल्यवान।
ठीक उसी तरह रुद्र होना भी बहुत जटिल है। भगवान शिव के रूद्र रूप को पालनहार और संहारक दोनों ही संज्ञा प्राप्त है। रुद्र संहार करते हैं पाप का, बुराइयों का और साथ ही पालन भी करते हैं अपनों का, चिंता और दुखों का अंत कर के। वो सबकुछ अपने अंदर समेट कर सृष्टि का संतुलन बनाए रखते हैं।

~ अविनाश “कर्ण”
.
आसाँ नहीं है, सब समेट कर समुद्र हो जाना
बहुत ही जटिल है, महादेव का रुद्र हो जाना ॥ हर हर महादेव ॥
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
समुद्र होना आसान नहीं होता है, पानी के साथ-साथ उसे और भी बहुत सारी चीजों को समेट कर अपने अंदर रखना पड़ता है, कुछ व्यर्थ तो कुछ मूल्यवान।
ठीक उसी तरह रुद्र होना भी बहुत जटिल है। भगवान शिव के रूद्र रूप को पालनहार और संहारक दोनों ही संज्ञा प्राप्त है। रुद्र संहार करते हैं पाप का, बुराइयों का और साथ ही पालन भी करते हैं अपनों का, चिंता और दुखों का अंत कर के। वो सबकुछ अपने अंदर समेट कर सृष्टि का संतुलन बनाए रखते हैं।

~ अविनाश “कर्ण”
.