Nojoto: Largest Storytelling Platform

या किस्सा है उन दिनों का जब देश पर अंग्रेजी हुकूमत

या किस्सा है उन दिनों का
जब देश पर अंग्रेजी हुकूमत छाई थी
जब भारत माता को भी अपने वीर सपूतों की याद आई थी
maa ne v कहा कोई तो छुड़ाओ मुझे इस गुलामी से
अब वह भी इससे तंग आई थी
ज्यादा देर ना हुई अब वह शाम भी होने आई थी
दिन था 28 चढ़ा सितंबर का महीना था
हिंदुस्तान के banga मैं सरदार किशन और विद्यावती के घर बजा जोर का डंका था
जन्म हुआ एक वीर योद्धा का जिसका नाम भी भगता था
जिसके अंदर बचपन से ही भरा देश के लिए जोश और जज्बा था
बचपन से ही जज्बा था कि अब तो भारत माता को आजाद करआऊंगा चाहे क्यों ना अब इसके लिए सूली पर चढ़ जाऊंगा
हुई दोस्ती दो और वीरों से जिनका नाम सुखदेव और राजगुरु था
अब बस तीनों ने ठानी एक ही वाली थी
अब तो बस अंग्रेजों को याद दिलानी उनकी नानी थी
तीनों खूब लड़े और बहाए अपना खून जैसी बहती गंगा हो
फिर वह एक काली रात आई तीनों को अंग्रेजी हुकूमत के पास लाई..... #BhagatSinghThePrideOfINDIA
या किस्सा है उन दिनों का
जब देश पर अंग्रेजी हुकूमत छाई थी
जब भारत माता को भी अपने वीर सपूतों की याद आई थी
maa ne v कहा कोई तो छुड़ाओ मुझे इस गुलामी से
अब वह भी इससे तंग आई थी
ज्यादा देर ना हुई अब वह शाम भी होने आई थी
दिन था 28 चढ़ा सितंबर का महीना था
हिंदुस्तान के banga मैं सरदार किशन और विद्यावती के घर बजा जोर का डंका था
जन्म हुआ एक वीर योद्धा का जिसका नाम भी भगता था
जिसके अंदर बचपन से ही भरा देश के लिए जोश और जज्बा था
बचपन से ही जज्बा था कि अब तो भारत माता को आजाद करआऊंगा चाहे क्यों ना अब इसके लिए सूली पर चढ़ जाऊंगा
हुई दोस्ती दो और वीरों से जिनका नाम सुखदेव और राजगुरु था
अब बस तीनों ने ठानी एक ही वाली थी
अब तो बस अंग्रेजों को याद दिलानी उनकी नानी थी
तीनों खूब लड़े और बहाए अपना खून जैसी बहती गंगा हो
फिर वह एक काली रात आई तीनों को अंग्रेजी हुकूमत के पास लाई..... #BhagatSinghThePrideOfINDIA
agnivesh9146

Agnivesh

New Creator