जिंदगी ने देखा एक छोटी सी गुड़िया को चोट लगी, वो थोड़ा रोई फिर खुद ही मुस्कुराए जैसे कुछ हुआ ही नहीं। कुछ सालों बाद जिंदगी ने सोचा थोड़ी और मुश्किलें देकर देखें, जिंदगी ने कुछ ख्वाहिशे अधूरी रखी और कुछ ख्वाबों को बेरंग कर दिया। इस बार वो लड़की थोड़ी सी टूट गई, बिखरने भी लगी, पर न जाने फिर से उसने खुद को समेट लिया जैसे कुछ हुआ ही नहीं। जिंदगी कुछ समझ ही न पाई, क्या जादू था उस लड़की के अंदर, जिंदगी ने तय किया कि आखिरी बार देखे उसे आजमा कर। इस बार जिंदगी ने उसे खुदसे दूर और मौत के नजदीक पहुंचाने की कोशिश की, पर लड़की ने जिंदगी का हाथ थामे रखा जैसे कुछ होगा ही नहीं। जिंदगी को लगा मैं हार गई वह चुपचाप उसके साथ वापस चली गई, और लड़की ने जिंदगी को गले लगा लिया जैसे कुछ हुआ ही नहीं। लड़की ने जिंदगी की आंखों में रहे सवाल को पढ़कर कहा मैंने हमेशा तुझ से प्यार किया, इसलिए तु कुछ भी करे गलत या सही आगे तो तुम्हें मेरे संग ही बढ़ना जैसे कुछ हुआ ही नहीं। #हुआहीनहीं #hindipoetry #lifeisachallenge #lifetolove #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #yababa Collaborating with YourQuote Didi