तेरी मोहब्बत के एहसासों को हमने दिल की गहराइयों में तदफ़ीन कर दिया है, कोई कुछ भी कर ले तेरा नाम मेरी जुबाँ पर जिंदगी में कभी कोई ला ना पाएगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तदफ़ीन" "tadfiin" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दफनाना, गाड़ना, दफ़्न करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है buriall, funeral. अब तक आप अपनी रचनाओं में दफनाना, दफ़्न करना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तदफ़ीन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अभी तदफ़ीन बाक़ी है अभी तो लहू से अपने नहलाया गया हूँ